गोंडा : यदि आपके गांव में बिजली लाइन तैयार है। किन्हीं कारणों से घर में बिजली कनेक्शन नहीं लग पाया था तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना से एक बार फिर मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा। देवीपाटन मंडल में 58400 कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। अकेले गोंडा जिले को ही 27 हजार 400 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। 31 मार्च 2020 तक कनेक्शन लगाने की तिथि निर्धारित की गई है।सौभाग्य योजना के तहत मजरों का ऊर्जीकरण किया गया था। लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन, कई लोग उस समय कनेक्शन नहीं ले पाए थे, जो बाद में कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे। इनको संतृप्त करने के लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू की गई। पॉवर कारपोरेशन को स्थिति से अवगत कराया गया। इसके बाद नए सिरे से लक्ष्य दिया गया है। इसमें छूटे हुए सभी घरों तक बिजली पहुंचाना है। विभागीय अवर अभियंताओं को मॉनीटरिग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे तय समय सीमा में लक्ष्य हासिल किया जा सके। इतने घरों को कनेक्शन देने का लक्ष्य
जिला आवंटित लक्ष्य
गोंडा 27400
बलरामपुर 10000
श्रावस्ती 4000
बहराइच 17000 मुफ्त दी जाएगी सामग्री
- योजना में कनेक्शन लेने वाले सभी परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके साथ करीब चार हजार रुपये की सामग्री निश्शुल्क दी जाएगी। इसमें मीटर, केबल, पाइप आदि शामिल है। इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। - सौभाग्य योजना के तहत फ्री में बिजली कनेक्शन दिए गए थे। जो लोग वंचित रह गए थे, उनके लिए एक बार फिर से कारपोरेशन ने लक्ष्य आवंटित किया है। कार्यदाई संस्था को जिम्मेदारी दे दी गई है। निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।- सत्येंद्र कुमार सक्सेना, मुख्य अभियंता बिजली देवीपाटन मंडल।