बकाया मजदूरी मांगने पर बढ़ई की ईंट से कूचकर हत्या

गोंडा: बकाया मजदूरी मांगने के विवाद में बढ़ई की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। वारदात नगर कोतवाली के रानीपुरवा में हुई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के राजफाश के लिए स्वाट टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस की टीम को लगाया गया है।रानीपुरवा निवासी धर्मराज उर्फ निबरे पुत्र पाटनदीन कोरी (25) गांव के ही एक व्यक्ति के यहां बढ़ई का काम करता है। मंगलवार की शाम से वह लापता था। परिवारजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार सुबह जानकारी मिली के गांव के बाहर मैदान में एक शव पड़ा है। इस पर परिवारजन पहुंचे तो शव दिखा। सिर व चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया था। परिवारजन ने कपड़े व अन्य के जरिए उसकी शिनाख्त निबरे के रूप में की। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित मां कुसुमा देवी का आरोप है कि काम का पैसा मांगने पर उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को लगाया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।