गोंडा : फिट इंडिया अभियान के तहत ब्लॉक मुख्यालयों पर साइकिल यात्रा निकाली गई। इसमें छात्रों के साथ ही युवाओं ने भी प्रतिभाग किया। डीपीआरओ ने सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायत से कार्यक्रम आयोजन को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
विश्व साइकिल दिवस पर शनिवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर साइकिल यात्रा निकालने के निर्देश दिए गए थे। तरबगंज के ढोंढेपुर में एडीओ पंचायत दामोदर शुक्ल ने छात्रों को स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यायाम स्वस्थ शरीर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। इसमें साइकिल यात्रा काफी कारगर होती है। एडीओ पंचायत ने छात्रों को पेन भी वितरित किया। इस मौके पर नरसिंह नरायन पांडेय, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। नवाबगंज, बेलसर, वजीरगंज, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार, हलधरमऊ, रुपईडीह, झंझरी, पंड़रीकृपाल, इटियाथोक, मुजेहना, मनकापुर, छपिया व बभनजोत ब्लॉक में भी निकाली गईडीपीआरओ घनश्याम सागर ने सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायत से फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट मांगी है।
सफाईकर्मी घायल
- नवाबगंज के शाहपुर में तैनात सफाई कर्मचारी जय प्रकाश को साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए ब्लॉक मुख्यालय बुलाया गया था। रास्ते में ही वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। सफाई कर्मचारी नेता राघवेंद्र तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर कर्मचारी का हालचाल लिया। अफसरों से मदद दिलाने की मांग की है।