चिकित्सक की कुर्सी खाली, मरीजों को हुई परेशानी

गोंडा : समय-11.30 बजे। जिला पुरुष अस्पताल। यहां ओपीडी में चिकित्सक की कुर्सी खाली थी। बाल सघन इकाई में भी डॉक्टर के न आने से मरीजों को निराश होना पड़ा। दवा काउंटर के समीप परिसर में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। दवा लेने के लिए मरीज व तीमारदार अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इटियाथोक के पांडेयपुरवा निवासी सीमा ने बताया कि कान दर्द से परेशान हूं। सुबह ही अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने आई थी लेकिन, वह अभी तक नहीं आए हैं। चरसड़ी माझा के राधेश्याम ने बताया कि पेट में जलन से दिक्कत हो रही है। डॉक्टर न मिलने के कारण निराश होकर लौटना पड़ रहा है। तरबगंज के मनोज कुमार भी सीने दर्द का इलाज कराने आए थे। लेकिन, उन्हें भी वापस लौटना पड़ा। चिकित्सकों की मनमानी विभागीय व्यवस्था पर भारी पड़ रही। वहीं, सीएमएस डॉ. अरुण लाल ने वार्डों का निरीक्षण कर जायजा लिया। कर्मियों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।