किसानों का 229 करोड़ रुपये दबाए बैठी हैं चीनी मिलें










गोंडा : गत वर्ष खरीदे गए गन्ने का मूल्य अभी तक किसानों को नहीं मिल सका। देवीपाटन मंडल की तीन चीनी मिलों पर 229 करोड़ रुपये की अभी भी बकायेदारी है। उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल ने चीनी मिल प्रबंधकों को तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं।


गायत्रीपुरम मुहल्ले में स्थित कार्यालय पर उप गन्ना आयुक्त डॉ. हरिपाल सिंह ने चीनी मिल प्रबंधक व विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। उन्होंने मंडल के गोंडा, बहराइच व बलरामपुर में पेराई सत्र 2018-19 में किसानों से क्रय किए गए गन्ने का मूल्य भुगतान न होने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जताई। बजाज ग्रुप की चिलवरिया चीनी मिल पर 102 करोड़, कुंदुरुखी 73 करोड़ व इटईमैदा पर 54 करोड़ रुपये बकाया है। जिला गन्ना अधिकारी बहराइच एसके ने बताया कि नानपारा चीनी मिल पर 17 करोड़ रुपये की बकायेदारी है, जिसका भुगतान जल्द होने की जानकारी मिली। उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि सभी चीनी मिलें क्षमता के अनुरूप पेराई करें और किसानों को समय से गन्ना मूल्य भुगतान कराएं। गन्ने की पत्तियां जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक करने के साथ ही ट्रेस मल्चर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। बसंतकालीन गन्ने की बोआई को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। गन्ना पर्यवेक्षकों को सीड मूवमेंट प्लान तैयार करने को कहा गया है, जिससे किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा सके। निर्माणाधीन सड़कों की जांच अभियंता से कराकर रिपोर्ट मांगी गई है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी गोंडा ओपी सिंह, बलरामपुर आरएस कुशवाहा, जिला गन्ना अधिकारी बहराइच एसके मौर्य, नियाज अहमद मौजूद रहे