महोली (सीतापुर) : महोली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन की मौत हो गई। सीतापुर-बरेली नेशनल हाईवे से वजीरनगर रोड पर बछवल गांव के सामने गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला व चालक की मौत हुई। महिला महोली कस्बा स्थित पीएनबी बैंक शाखा में पेंशन निकालने जा रही थी। दूसरे हादसे में ट्रक से कुचलकर उरदौली निवासी युवक की मौत हो गई।कोतवाली क्षेत्र के गांव सिघौड़ा निवासी बाबू सिंह चौहान (30) पुत्र कृष्णपाल चौहान ट्राली में गन्ना भर कर जवाहरपुर चीनी मिल जा रहे थे। नेशनल हाईवे से वजीरनगर रोड गांव बछवल के समीप लज्जेश्वर महादेव मंदिर के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटने से बछवल गांव निवासी रमा बाजपेई (64) पत्नी रामदास बाजपेई उसके दब गईं। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को गन्ना हटाकर ट्रॉली के नीचे से निकाला। बाहर निकालने से पहले ही महिला की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक बाबू सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के परिवारजन का कहना है कि, वह पेंशन निकालने के लिए महोली की पीएनबी बैंक शाखा जा रही थीं। मंदिर के निकट खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रही थीं। उसी समय हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से युवक की मौतमहोली थाना क्षेत्र के गांव उरदौली निवासी मनीश पाल (30) पुत्र जसकरन किसी काम से महोली कस्बा आया था। काम निपटाने के बाद लगभग तीन बजे वह बाइक से वापस उरदौली जा रहा था। सीतापुर-बरेली हाईवे पर महोली तहसील के नए तहसील भवन के सामने युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई की है।
महोली में दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन की मौत