गोंडा: प्रदेश सरकार के उद्यान एवं मंडी समिति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान के एस्कॉर्ट में लगी पुलिस जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना बुधवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री को बस्ती से यहां जिला मुख्यालय जाना था। उनके एस्कॉर्ट में नवाबगंज थाना से लगाई गई जिप्सी पर लकड़मंडी चौकी प्रभारी मनोज सिंह, सिपाही अनिल यादव व पंकज प्रेमी सवार थे। यह वाहन मंत्री को रिसीव करने जाते समय गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर स्थित लोलपुर गांव के निकट हादसे का शिकार हो गया। पता चला है कि जिप्सी सड़क के किनारे खड़े किसी वाहन में भिड़ गई जबकि पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ। हादसे में चौकी प्रभारी और अनिल घायल हुए जबकि पंकज बाल-बाल बच गए। घायलों को अयोध्या स्थित श्रीराम अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वापस भेज दिया। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिस जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई है। चौकी प्रभारी व एक सिपाही को चोटें आईं हैं। घटना की जांच की जा रही है
मंत्री के एस्कॉर्ट में लगी पुलिस जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त, चौकी प्रभारी व सिपाही घायल