ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ की मांग, क्रिकेट से हटा देनी चाहिए लेग बाई नियम

सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लेग बाई हटाने की बात की और कहा कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को गेंद चूकने लिये रन नहीं दिये जाने चाहिए। वॉ ने मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच गुरूवार को बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान फॉक्स क्रिकेट के लिये कमेंटरी करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सभी क्रिकेट प्रारूपों में नियम बदलना चाहिए कि कोई लेग बाई नहीं हो, विशेषकर टी20 में। उन्होंने कहा कि आपको रन क्यों चाहिए? आप गेंद से चूक गये।