पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

नैमिषारण्य (सीतापुर) : शुक्रवार को पौष मास की पूर्णिमा पर चक्रतीर्थ और आदि गंगा गोमती के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। पौराणिक तीर्थ में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। फिर श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ, आदि गंगा गोमती के राजघाट, दशाश्वमेघ घाट, देवदेवेश्वर घाट, रुद्रावर्त घाट, सेतुबंध रामेश्वर घाट पर यथाशक्ति कन्याओं एवं पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर कर उनसे आशीष प्राप्त किया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने मां ललिता देवी के दर्शन कर माथा टेका और परिवार कल्याण की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने बाबा भूतेश्वरनाथ, हनुमान गढ़ी, व्यासगद्दी, सूतगद्दी, कालीपीठ, बालाजी, सत्यनारायण, देवपुरी, त्रिशक्ति धाम, चार धाम, नारदानंद आश्रम, पहला आश्रम, हरिहरानंद आश्रम आदि के दर्शन कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया।