सिधौली (सीतापुर) : रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर सभी 114 दुकानदारों को जगह खाली करने की चेतावनी दी है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने पहुंचकर दुकानदारों से कहा है कि, यदि दुकानदार स्वयं जगह नहीं खाली करते हैं तो रविवार को कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर संजोग श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अशोक कुमार ने दुकानदारों को दुकानें खाली करने को एक दिन शनिवार भर का मौका दिया है। जाकिर हुसेन, मोहम्मद एजाज आदि दुकानदारों के मुताबिक, रेलवे की जमीन पर पहले से ही 114 दुकानें पक्की बनी थीं, जिसे वे लोग किराए पर ले रखे थे।अब रेल विभाग ये दुकानों वाली जमीन को खाली कराकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को हस्तांतरित कर रहा है। इसके बाद कार्यदायी संस्था हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य करेगी। दुकानदारों ने बताया कि, पूर्व में भी रेल अधिकारियों ने दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करने का आदेश दिया था। जिस पर दुकानदारों ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर उन्हें रेलवे की जमीन से अन्य पर अन्यत्र दुकानें दिए जाने की गुहार लगाई गई थी। जिसे रेल मंत्रालय ने उनकी मांग मानकर नियमित किराया अदा करने वाले दुकानदारों को जमीन आवंटित कर दी थी। इस कारण दुकानदारों ने दुकानों की मरम्मत कर उन्हें और अच्छा बना लिया था।