गोंडा : सूकरखेत पसका में मेला सरयू आरती के साथ शुरू हो गया। सरयू-घाघरा संगमतट पर कल्पवास करने वाले संत, महात्माओं के अलावा यहां पौष पूर्णिमा का स्नान करने पहुंचे तमाम श्रद्धालु व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामकुमार सोनी आदि ने सरयू की आरती की। सनातन धर्म परिषद व तुलसी जन्मभूमि न्यास के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले तीन दिवसीय 37वें राष्ट्रीय रामायण मेला का उद्घाटन सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष स्वामी भगवदाचार्य ने रामचरितमानस की आरती करके किया। इस मौके पर बाबा अशोक दास, बाबा रामनरायन दास, सांवल प्रसाद चौधरी मौजूद रहे। स्नानघाट पर दूरबीन के साथ पुलिस तैनात की गई है। सीसी कैमरे लगाए गए हैं।
सरयू आरती संग पसका मेला शुरू