श्रम संगठनों का प्रदर्शन, बैंक रहे बंद

गोंडा: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का यहां कोई खास असर नहीं दिखा। व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। हालांकि बैंक बंद रहे। दोपहर में केंद्रीय श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में सभा की। बाद में उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी नहीं शामिल हुए।केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, यूपीएमएसआरए, डाक कर्मचारी संघ, आशा कर्मचारी यूनियन, मिड डे मील कर्मचारी यूनियन, रसोइयां कर्मचारी यूनियन, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, सीटू के पदाधिकारी गांधी पार्क में एकत्र हुए। यहां पर सभा कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया। इसके बाद उप श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें न्यूनतम वेतन, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा का लाभ, पुरानी पेंशन बहाली, सरकारी नौकरियों में निजीकरण रोकने, संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई है। आंदोलन में दिलीप शुक्ल, सत्य नरायन त्रिपाठी, कौशलेंद्र पांडेय,मीनाक्षी खरे आदि मौजूद थे। वामपंथी मोर्चा ने संयुक्त रूप से महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा


उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय मंत्री संजय तिवारी, मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम यादव व मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगपत्र अधिकारियों को सौंपा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राम प्रसाद मौर्य, डॉ. जयकरन, मालती ने गन्ने के बकाया मूल्य भुगतान व मवेशियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पंचायत टिन शेड में धरना दिया। इनसेट


कर्मियों ने किया प्रदर्शन श्रमिक विरोधी नीतियों को बंद करने, बैंकों का अनावश्यक विलय करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में कर्मियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इसमें फौजदार दुबे, अनिल कुमार गुप्त, सुरेंद्र कुमार कनौजिया, राजेश कुमार त्रिवेदी मौजूद थे। इलाहाबाद बैंक के कर्मियों ने भी प्रदर्शन किया श्रमिक विरोधी नीतियों को बंद करने, बैंकों का अनावश्यक विलय करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में कर्मियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इसमें फौजदार दुबे, अनिल कुमार गुप्त, सुरेंद्र कुमार कनौजिया, राजेश कुमार त्रिवेदी मौजूद थे। इलाहाबाद बैंक के कर्मियों ने भी प्रदर्शन किया