गोंडा : सरकार मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों की उपज का उचित मूल्य देने की कवायद कर रही है। यहां क्रय केंद्र प्रभारियों की मनमानी भारी पड़ रही है। धान बेचने के लिए किसान क्रय केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। केंद्र प्रभारी खामियां गिनाने के बाद किसानों को लौटा देते हैं। सदर तहसील में किसान ने सरकारी सिस्टम की हकीकत बयां की तो, तरबगंज में उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कर्नलगंज में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई। इनसेट
समय-12.10 बजे।