सचिव हमारी रसायन को लैब देंगे। प्राचार्य रसायन विभाग लैब वैज्ञानिक लाल बहादुर सचिव हमारी रसायन को लैब देंगे। प्राचार्य रसायन विभाग लैब वैज्ञानिक लाल बहादुर सचिव हमारी रसायन को लैब गोंडा : परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर पड़ताल तेज कर दी गई है। शिक्षाधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण करने में जुटे हुए हैं। शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परसपुर व हलधरमऊ के चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। यहां प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। इनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि हलधरमऊ के मॉडल प्राइमरी स्कूल अहिरनपुरवा का निरीक्षण किया गया। यहां प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे। छात्र उपस्थिति कम पाई गई। शिक्षामित्र भी साइन बनाकर गायब मिले। इसके अलावा दो अवकाश पर मिले। बीईओ को उनके सर्विस बुक की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्राइमरी पूरे कृपाल सिंह में शिक्षामित्र अनुपस्थिति मिले। छात्र उपस्थिति 60 के सापेक्ष 15 मिली। शिक्षामित्र के मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई है। स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जूनियर हाईस्कूल हड़ियागाड़ा में प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर बताए गए। छात्र संख्या 80 से 16 मिली। एमडीएम में गड़बड़ी की आशंका है। इसको लेकर जवाब तलब करने के साथ ही वेतन बाधित किया गया है। परसपुर प्राइमरी गोगिया में छात्र उपस्थिति कम मिली। परिसर में गंदगी थी। बीएसए ने बताया खामियों पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने तक वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।
अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब