अफसर बनने को रहें तैयार, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग निकालेगा सात हजार से अधिक भर्तियां

प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों को अफसर बनने का एक और बड़ा अवसर जल्द मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) आने वाले दिनों में अलग-अलग विभागों में भर्ती निकालने वाला है। सात हजार से अधिक पदों का अधियाचन तैयार हो रहा है। इसमें सैकड़ों पदों का विज्ञापन निकालने की तैयारी चल रही है। वहीं, कुछ पदों का अधियाचन तैयार कर लिया गया है। फरवरी और मार्च माह में अधिकतर पदों का विज्ञापन निकाला जाएगा। 


उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) सालों विवादों में घिरा रहा। वर्ष 2013 से वर्ष 2017 तक यूपीपीएससी की परीक्षा, रिजल्ट को लेकर काफी विवाद हुआ। सीबीआई यूपीपीएससी की 550 से अधिक परीक्षाओं व रिजल्टों की जांच कर रही है। इससे सारी प्रक्रिया पटरी से उतर गई थी। नई भर्ती निकालने का सिलसिला थमने से प्रतियोगी छात्रों में निराशा व्याप्त थी।इधर, सारी प्रक्रिया पटरी पर लाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। जुलाई, 2019 के बाद से पुरानी भर्तियों को पूरा करके रिजल्ट जारी करने के साथ नई भर्ती निकालने के लिए अधियाचन तैयार करवाया जाने लगा। मौजूदा समय विभिन्न विभागों में 7500 से अधिक पदों की भर्ती निकालने का काम अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। इसमें 4500 के लगभग सीधी भर्ती के तहत भर्ती की जाएगी।


कैलेंडर में बढ़ेगी परीक्षा की संख्या


लोकसेवा आयोग विज्ञापन निकालने के बाद भर्ती जल्द पूरा करना चाहता है। इसके लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू जल्द कराया जाएगा। इससे 2020 के परीक्षा कैलेंडर में बदलाव किया जाएगा। आयोग ने 10 जनवरी को जो परीक्षा कैलेंडर जारी किया था उसमें 16 परीक्षाएं कराने का जिक्र था। बाद में उसमें आरओ-एआरओ 2016 की परीक्षा जोड़ी गई। नया विज्ञापन निकलने पर कैलेंडर में परीक्षाओं की संख्या में इजाफा होगा।


इन पदों की निकलेगी भर्ती


लोकसेवा आयोग की ओर से कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इसमें पीसीएस-जे 2018 के 95, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2017 के 544 व 2018 के 462, अपर निजी सचिव के 186, अपर निजी सचिव सचिवालय व लोकसेवा आयोग के 230, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 258, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 1798, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के 257, सहायक आचार्य एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के 700, शोध अधिकारी के 56, सहायक रेडियो अधिकारी के 12, पशु चिकित्साधिकारी के 58, पुस्तकालय अध्यक्ष के 110 सहित कंप्यूटर सहायक, स्टाफ नर्स, कंप्यूटर सहायक, सहायक अध्यापक आदि की भर्तियां निकलने वाली है।