बोर्ड परीक्षा में एलआइयू से लेकर एसटीएफ तक की पहरेदारी

बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वैसे 38 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। बावजूद इसके प्रशासन हर केंद्र पर निगरानी की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अभिसूचना इकाई से लेकर


गोंडा: बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वैसे 38 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। बावजूद इसके प्रशासन हर केंद्र पर निगरानी की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अभिसूचना इकाई से लेकर एसटीएफ तक लगाया जा रहा है। स्कूलों में अलग से समिति का गठन होगा। जिसमें नकल रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है।


18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। जिसमें इस बार 84 हजार परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके लिए कुल 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बीते दिनों विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभानु त्रिपाठी ने भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया था। शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा को लेकर कवायद में जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। नगर कोतवाल आलोक राव ने शहर के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।


यह होंगे प्रबंध


- परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे।


- बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू करने के साथ ही अन्य कदम उठाए जाएंगे।


- परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ न लगे, इसके लिए पुलिस भ्रमण करेगी।


- पुलिस अधिकारी भ्रमण करके केंद्रों की व्यवस्था पर नजर रखेंगे।


- परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।


 परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अति संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ निगरानी करेगी।


- परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए (एलआइयू) स्थानीय अभिसूचना इकाई की मदद ली जाएगी। इनसेट


जिम्मेदार के बोल


- बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। उन केंद्रों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जो पहले से चर्चित हैं।- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक