सीतापुर : केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति के सवाल पर डीआइओएस नरेंद्र शर्मा पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों की जानकारी नहीं दे पाए। छात्रावासों का हाल उन्हें पता नहीं था। आयोग उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए नियमित निरीक्षण करने की हिदायत दी। आंकड़े दुरुस्त रखने को कहा।कलेक्ट्रेट सभागार में कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा के दौरान आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि, तहसील स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर पिछड़ा वर्ग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। तहसील व ग्राम स्तरीय अधिकारी क्रीमी लेयर व ओबीसी के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारी/ कर्मचारियों में ओबीसी श्रेणी के अधिकारियों की स्थिति की समीक्षा की। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बिजली की ओर से प्रस्तुत किए गए विवरण पर नाराजगी जताई। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन आदि में ओबीसी लाभार्थियों की संख्या के बारे में पूछा। शादी अनुदान, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की समीक्षा भी की। डीएम अखिलेश तिवारी ने सभी अधिकारियों को पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में हीलाहवाली न करने की नसीहत दी। इस मौके पर सीडीओ संदीप कुमार, सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।
डीआइओएस को नहीं पता छात्रावासों का हाल