गोंडा : गोरखपुर से बुकिग पर गोंडा आ रही कार के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने वजीरगंज थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।गोरखपुर के थाना गोरखनाथ के अहमदनगर निवासी जावेद खां ने दी गई तहरीर में कहा है कि 22 फरवरी को उसकी कार को लेकर ड्राइवर विनोद तिवारी निकला था। विनोद गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के पांडेयपुरवा का रहने वाला है। उसने पहले बताया था कि वह शादी में घर जा रहा है। अगले दिन आ जाएगा। कुछ देर बाद दोबारा फोन करके बताया कि तीन लोगों ने गोंडा के लिए कार बुक करा ली है। वह उन्हें लेकर जा रहा है। देर शाम उसने दूसरे ड्राइवर को फोन करके बताया कि कुछ लोगों ने उसे चाय में नशीला पदार्थ खिला दिया और गाड़ी लूटकर चले गए। वह जिला अस्पताल में भर्ती है। इस सूचना पर पहुंचे जावेद खां ने पुलिस को तहरीर दी है। वजीरगंज एसओ संजय दुबे ने जिला अस्पताल पहुंचकर ड्राइवर को अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।
ड्राइवर को बेहोश कर लूट ली कार