दुर्घटना में किशोरी समेत दो की मौत, दो घायल

कटरा कुटी पीठ धाम की प्रबंध समिति भंग -शिवदयालगंज(गोंडा)नवाबगंज क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज स्थित कटरा


गोंडा : नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुरवा जानकी नगर निवासी पवन कुमार पुत्र छविलाल की ट्रॉली की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के घर में मातम छा गया।


वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर बस स्टाप के पास देर रात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेसरपुर निवासी शराफत अली व चढ़ौवा निवासी सुरेश कुमार तिवारी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मसकनवा : मसकनवा रेलवे क्रॉसिग के पश्चिम करीब सौ मीटर दूर डाउन ट्रैक पर अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से रानीजोत निवासी सोनी पुत्री पंचम गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि पंचनामा व अन्य कार्रवाई की जा रही है।