गांव में बनेगा खेल मैदान, युवाओं के उम्मीदों को मिलेगी उड़ान

गोंडा : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित झंझरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामनगर तरहर के प्राथमिक पाठशाला में गुरुवार को खुली बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने किया। गांव को आदर्श बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को सर्वे करके सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों की सूची तैयार कराने के निर्देश दिए। सांसद ने गांव में सांसद निधि से खेल मैदान बनवाने का एलान किया। इसके लिए राजस्व विभाग को जमीन चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। गांव के विकास की निगरानी के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए सेवाराम चौधरी को चार्ज ऑफिसर नामित किया गया है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए अफसरों को समय से सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास मिशन, पेंशन आदि योजनाओं के कैंप भी लगाए गए थे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, एमआइएस मैनेजर प्रदीप मिश्र मौजूद रहे।


नंबर गेम


-4009 गांव की कुल आबादी


-3267 गांव में कुल मतदाता


-15 ग्राम पंचायत में वार्ड


18 ग्राम पंचायतें में मजरे


-02 प्राथमिक स्कूल


-02 उच्च प्राथमिक स्कूल ये विभाग बनाएंगे विकास का प्लान


-ग्राम्य विकास विभाग


-स्वास्थ्य विभाग


-कृषि विभाग


-बिजली विभाग


पंचायतीराज विभाग


-आपूर्ति विभाग


-समाज कल्याण विभाग


-दिव्यांग जनसशक्तीकरण विभाग


-बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग


-पशुपालन विभाग


-जलनिगम


-आरईएस


-बैंक


-नेडा गांव में ये होंगे कार्य


-सड़क निर्माण


-किसानों को अनुदान पर बीज


-मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण


किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण


-पात्रों को पेंशन का लाभ


-बेरोजगारों को प्रशिक्षण


-मनरेगा से 100 दिन का रोजगार


-पेयजल की व्यवस्था


-पंचायत भवन निर्माण


-आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण


घर-घर शौचालय की सुविधा


-जरूरतमंदों को आवास की सुविधा


-पात्रों को सस्ते रेट पर अनाज


-गांव में बैंक व एटीएम की व्यवस्था


-सोलर लाइट की स्थापना


-स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण आदि।