-जांच के लिए अफसरों को अभिलेख न देने का मामला
गोंडा : जांच के लिए अफसरों को समय से अभिलेख न देने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। संबंधित कर्मचारी ने तीन वर्ष बाद अभिलेख उपलब्ध कराए हैं।मामला हलधरमऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरीरावत का है। यहां के निवासी विजय प्रताप सिंह ने नवंबर 2017 में गांव में कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत डीएम से की थी। इसपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच सौंपी गई थी। कई बार पत्राचार के बावजूद गांव में तैनात सचिव ने जांच के लिए संबंधित अधिकारी को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। इससे मामले की जांच नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता ने जांच न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। लेकिन, संबंधित कर्मचारी ने कोई जवाब नहीं दिया। डीपीआरओ ने संबंधित कर्मचारी को अभिलेख उपलब्ध न कराकर जांच प्रक्रिया बाधित करने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।