गोंडा : चकबंदी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन डीएम को सौंपा।मामला परसपुर के ग्राम अंदूपुर का है। यहां चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीण सियाराम गुप्त, शिवनाथ वर्मा ने बताया कि चकबंदी कर्मियों ने किसानों की मूलजोत का चक दूसरी जगह बना दिया गया है। विभाग के अधिकारी चकबंदी समिति का फर्जी प्रस्ताव तैयार कर गड़बड़ी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भूमि प्रबंधन समिति की बैठक में दो प्रतिशत कटौती पर सहमति बनी थी। लेकिन, विभाग छह प्रतिशत रक्बे की कटौती कर रहा है। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने लगाया चकबंदी प्रक्रिया में धांधली का आरोप