कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या गया

लखनऊ 16 फरवरी।
अयोध्या के विद्या कुण्ड वार्ड की निवासी 14 वर्षीय नाबालिग कोरी समाज की लड़की के साथ बलात्कार और उसके बाद आत्महत्या से सम्बन्धित घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या गया है जिसमें श्री ब्रजलाल खाबरी पूर्व सांसद, श्री प्रदीप नरवाल प्रभारी अ0भा0 कंागे्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग, श्री आलोक प्रसाद पासी महासचिव उ0प्र0 कांग्रेस, श्री राम सजीवन निर्मल पूर्व विधायक, श्री प्रदीप कोरी, श्री तनुज पुनिया, श्री अखिलेश यादव अध्यक्ष जिला कंाग्रेस कमेटी अयोध्या, श्री अकबर अली अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी अयोध्या शामिल हैं।
उक्त प्रतिनिधिमंडल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी को सौंपेगे।