परसपुर भाजपा नेता बिदेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ लाल साहब के निधन पर नगर पंचायत के एक इंटर कालेज में टीएस इंटर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक राम मनोहर तिवारी की अध्यक्षता में एक श्रदांज गोंडा : किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर शनिवार से जिला कांग्रेस कमेटी ने जनजागरण अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि जनजागरण अभियान जिले के सभी ब्लॉकों के गांवों में चलाया जाएगा। जिसके तहत पंडरीकृपाल ब्लॉक के निगवाबोध व केवलपुर में कांग्रेसी पहुंचे। जहां किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। किसानों ने चीनी मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान न किए जाने, सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों से गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने, धान खरीद न किए जाने, बेरोजगारी, महंगाई आदि की समस्या बताई। कांग्रेसियों ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान, अमरजीत सिंह, प्रमोद मिश्र, जैनुल आब्दीन, शुक्ला प्रसाद शुक्ल, ओबैदुर्रहमान, बेचनलाल, मुरलीधर पांडेय, सुभाष चंद्र पांडेय आदि शामिल रहे।
कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू