कैंपस परीक्षा केंद्र पर रहेगी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था - केंद्र व्यवस्थापको को फर्स्ट एड बाक्स की खरीदारी के दिए गए निर्देश - परीक्षार्थी को समस्या होने पर तत्काल मुहैया कराया
गोंडा : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। 122 परीक्षा केंद्रों पर 83 हजार 871 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मिलकर तैयारी की है। शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी भ्रमणशील रहकर परीक्षा का जायजा लेंगे।
परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षार्थियों के लिए जरूरी प्रबंध करने का दावा किया जा रहा है। सीसी कैमरे व वॉयस रिकॉर्डर लगवा दिए गए हैं, जिन्हें परीक्षा के दौरान चालू रखना है। इस बार की परीक्षा में तकनीक का भी बेहतर ढंग से प्रयोग किया जा रहा है। अधिकारी कार्यालय में बैठकर भी परीक्षा का जायजा लेते रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ दिया गया है, जहां कंप्यूटर स्क्रीन पर केंद्र की स्थिति देखी जा सकती है। शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारी लगाए हैं। वहीं, र्प्रशासन ने मॉनीटरिग के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। पूरी व्यवस्था पर शासन स्तर से निगरानी की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। चूक व लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बोले जिम्मेदार
- केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा होनी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नकल कराए जाने का मामला पकड़ में आने पर संबंधित विद्यालय को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक व संबंधित कमरे में तैनात कक्ष निरीक्षक पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
- अनूप कुमार, डीआइओएस।