मुकदमे में फैसला आने तक की जाए पैरवी

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बहराइच व श्रावस्ती सभी जिलों के                   गोंडा: पुलिस लाइंस सभागार में अभियोजन की मजबूती को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें मुकदमे की पैरवी को लेकर विशेष प्रयास करने को कहा गया। जिससे कोई भी अपराधी बचने न पाए। देवीपाटन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि अभियोजन की मजबूती के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। अगर कहीं पर कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान खोजना होगा। यह कोशिश किया जाय कि अभियोजन में साक्ष्यों की कमी न होने पाएं। इसके लिए अंत तक पैरवी की जाय। जिससे अपराधों में कमी लाई जा सके। एसपी आरके नैय्यर ने कहा कि समाज में अपराध को कम करने के प्रयास हो और तथ्यों को सही ढंग से प्रस्तुत करें ताकि अपराधी को सजा मिले। अभियोजन के सशक्त होने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और तभी अपराधियों को सजा मिलेगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा। बाद में उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर रिटायर्ड अपर निदेशक अभियोजन दान बहादुर पाठक, अभियोजन अधिकारी रमेश चंद्र के अतिरिक्त अपर निदेशक कमलेश कुमार, राम अचरज चतुर्वेदी मौजूद थे।