परीक्षा करीब, कंट्रोलरूम में लटक रहा ताला

गोंडा : यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में चंद दिन ही बचे। इस बीच परीक्षा सकुशल कराने की चुनौती है। इससे निपटने को कैसे इंतजाम किए जा रहे। क्या तैयारियां हो रहीं। जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर का क्या हाल है, यह सब जानने को दैनिक जागरण टीम ने सोमवार की सुबह जायजा लिया। पेश है यह रिपोर्ट- समय सुबह साढ़े दस बजे। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार अपने कक्ष में बैठकर परीक्षा प्रभारी के साथ तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इसी में राजकीय हाईस्कूल की एक टीचर आ गईं। उन्होंने परीक्षा में ड्यूटी काटने का अनुरोध किया। हालांकि, डीआइओएस के आश्वासन के बाद वह चली गईं। बोर्ड परीक्षार्थियों के नाम व जन्मतिथि संशोधन वाले आने लगे। कर्नलगंज के श्री चित्र गुप्त इंटर कॉलेज के प्रवेश मिश्र व उत्तम गुप्त ने स्कूल के एक विद्यार्थी के जन्मतिथि में संशोधन के आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया। इसी तरह से कई अन्य विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य भी अपनी-अपनी समस्याएं बताने आ रहे थे। कंट्रोलरूम में लकट रहा था ताला


 डीआइओएस कार्यालय में स्थापित कंट्रोलरूम बंद था। बगल स्थित जेडी कार्यालय भी बंद था। हालांकि, अन्य कमरों में पटल सहायक मौजूद रहे। विभागीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सुदीप पांडेय कार्यालय में मौजूद रहकर कार्य निपटा रहे थे। कक्ष निरीक्षकों का जमा कराया जा रहा था वितरण


- बोर्ड परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षकों के विवरण मांगे गए थे। जिससे परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षक के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई जा सके। विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उसे जमा करा रहे थे। प्रवेश पत्र का वितरण भी किया जा रहा था। बोले जिम्मेदार


- जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापकों व परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सभी लिपिकों को कार्यालय में मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। कंट्रोलरूम लगातार संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अनुपालन न करने पर कार्रवाई होगी।