प्रदेश के सभी 824 ब्लाकों में एक साथ शुरू हुआ किसान जन जागरण अभियान: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी स्वयं बलिया, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपद के ब्लाकांे में किसानों से भरवाये मांग पत्र
ऽ प्रदेश के सभी 824 ब्लाकों में एक साथ शुरू हुआ किसान जन जागरण अभियान: अजय कुमार लल्लू
ऽ भरोसे और हौसले के साथ किसान भर रहे हैं मांगपत्र: अजय कुमार लल्लू
ऽ प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव, वरिष्ठ नेतागण एवं प्रदेश पदाधिकारी अपने-अपने जनपदों एवं प्रभार वाले क्षेत्रों में भरवा रहे हैं किसान मांग पत्रउत्तर प्रदेश के 25 हजार कार्यकर्ताओं ने आज एक साथ प्रदेश के 824 ब्लाकों और 75 जनपदों में किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानों से मांग पत्र भरवाने का काम शुरू किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी स्वयं उ0प्र0 के तीन जनपदों में बलिया के हनुमानगंज ब्लाक, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद ब्लाक और जौनपुर जनपद के महाराजगंज ब्लाक के गांवों में जाकर खेत में काम कर रहे किसानों से मांग पत्र भरवाया और उनकी समस्याओं को किसान मांग पत्र फार्म में अंकित किया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार लल्लू जी ने गाजीपुर के मोहम्मदाबाद शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।  
इसी क्रम में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिवगण श्री जुबेर खान जी ने अमेठी जनपद के संग्रामपुर ब्लाक, रायबरेली के राही ब्लाक, श्री धीरज गुर्जर जी ने बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर ब्लाक, श्री सचिन नायक ने मऊ जनपद के घोसी और गौरीघाट ब्लाक, श्री राना गोस्वामी जी ने गौतमबुद्धनगर जनपद में, श्री बाजीराव खाड़े जी ने मिर्जापुर, सोनभद्र एवं इलाहाबाद के विभिन्न ब्लाकों में किसान मांग पत्र भरवाया। इसके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज मलिक और महासचिव श्री योगेश दीक्षित ने क्रमशः बुलन्दशहर के जेवर एवं मथुरा जनपद में किसान मांग पत्र भरवाया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी ने जनपद महाराजगंज के घानी एवं बृजमनगंज ब्लाक में, प्रदेश महासचिव श्री विश्वविजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के साथ बलिया, गाजीपुर एवं जौनपुर में मांग पत्र भरवाया। महासचिव श्री राकेश सचान पूर्व सांसद ने कानपुर देहात के बिल्हौर एवं बेर्राखानपुर में मांग पत्र भरवाये वहीं प्रदेश महासचिव श्री धूराम चैधरी पूर्व मंत्री ने जनपद महोबा के कबरई एवं श्रीनगर ब्लाक में किसान मांग पत्र भरवाये। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रदेश के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं सचिवगण, जिला अध्यक्षगण एवं ब्लाक अध्यक्षगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्रीगण अपने-अपने जनपदों में किसान मांग पत्र भरवाने में कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने तीन जनपदों बलिया, गाजीपुर एवं जौनपुर में सैंकड़ों किसानों से मांगपत्र भरवाये जिसमें अवारा पशुओं से फसल की बर्बादी, फसलों का उचित मूल्य न मिल पाना, कर्ज से परेशानी, लागत के अनुपात में मूल्य न मिल पाना, गन्ना मूल्य के बकाये भुगतान का न होना आदि अधिकाधिक संख्या में किसानों की समस्याओं में प्रमुख रहा।