कैंपस विशेष सचिव के बाद अब प्रमुख सचिव देखेंगी परीक्षा केंद्र कैंपस विशेष सचिव के बाद अब प्रमुख सचिव देखेंगी परीक्षा केंद्र कैंपस विशेष सचिव के बाद अब प्रमुख सचिव देखेंगी परीक्षा गोंडा : गत पांच व छह फरवरी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदय भानु त्रिपाठी ने जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था। अब रविवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि नौ फरवरी को बोर्ड परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगी। इसको लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को अलर्ट किया गया है। विद्यालय में मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं।नकल को लेकर बदनाम जिले में शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर अफसर परेशान हैं। सचिव स्तर के अफसर भी यहां को लेकर फिक्रमंद हैं। गत वर्षों की परीक्षा में सामूहिक नकल व पर्चा आउट होने जैसी घटनाओं को लेकर चिता जाहिर की जा रही है। सरकार की मंशानुसार परीक्षा कराने को लेकर डीआइओएस से लगातार तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद स्थलीय सत्यापन के लिए विशेष सचिव को भेजा गया था। वह दो दिन यहां रहकर अलग-अलग ब्लॉकों के पांच परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। कर्नलगंज व परसपुर के किसान इंटर कॉलेज, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज का दौरा किया। इसके अलावा इटियाथोक ब्लॉक में बने परीक्षा केंद्रों का भी जायजा लिया। उन्होंने कुछ सुधार के निर्देश दिए। डीआइओएस अनूप कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव का जिले में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण को लेकर जानकारी हुई है। केंद्र व्यस्थापकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव का दौरा आज, बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का लेंगी जायजा