सीतापुर : थाने में हिस्ट्रीशीटर से पौधारोपण कराकर सुर्खियों में आए थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा राय साहब द्विवेदी थाने से हटाकर पुलिस लाइन पहुंचा दिए गए। रामपुर मथुरा थाने का प्रभारी पुलिस में रिक्रूट ट्रेनिग का जिम्मा संभाल रहे संजय कुमार को दिया गया। देर रात हुई लाइन हाजिर की कार्रवाई से पुलिस महकमा अंजान रहा। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनने के बाद ही अधिकारियों ने एसओ को लाइन हाजिर करने की बात स्वीकार की।
बता दें कि लगभग एक महीने पूर्व ही एसपी एलआर कुमार ने राय साहब द्विवेदी को इमलिया सुल्तानपुर थाने से हटाकर रामपुर मथुरा थाने की कमान सौंपी थी। हिस्ट्रीशीटर को संरक्षण देने के मामले की जांच आइजी रेंज एसके भगत ने की थी।
ये था मामला
10 जनवरी को धौराहरा सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तत्कालीन थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी की ओर से अपराधियों को संरक्षण देने की शिकायत की थी। जून 2018 में हुए पौधारोपण की एक फोटो में एसओ, हिस्ट्रीशीटर रामकुमार शुक्ला से पौधारोपण करते नजर आए थे। हिस्ट्रीशीटर को पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था। थाना भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी हिस्ट्रीशीटर ने तत्कालीन एसपी के साथ खड़े होकर फोटो खिचाई थी। जबकि रामकुमार शुक्ला पर ग्राम समाज की भूमि कब्जाने सहित कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी हो चुका है। मामले की जांच एएसपी ने भी की थी।
वर्जन
एसओ रामपुर मथुरा राय साहब द्विवेदी के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही थी। जांच को लेकर ही उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
महेंद्र प्रताप, एएसपी दक्षिणी