गैलेक्सी एस20 में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चुनिंदा क्षेत्र में यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है।सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की कीमतों का खुलासा कर दिया है। सैमसंग इंडिया ने इन तीनों फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकरी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है। तीनों फ्लैगशिप फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की भारत में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी और 92,999 तक जाएगी. गैलेक्सी एस20 की कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी. गैलेक्सी एस20+ की कीमत 73,999 रुपये से शुरू होगी और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होगी
.