संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

गोंडा : श्री बालाजी महाराज का भव्य भंडारा व रात्रि जागरण कार्यक्रम उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


शुक्रवार को नगर के श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय राम नाम संकीर्तन, सुंदरकांड पाठ, हवन के बाद भंडारा तथा रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ज्वाला जागरण ग्रुप लखनऊ के कलाकर राकेश लक्खा ने गीत सुनाया'न गीता चाहिए न कुरान चाहिए, देश की रक्षा करने वाला नौजवान चाहिए', लखनऊ की कलाकर नेहा द्विवेदी ने गाया कि'दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं'। इसी क्रम में ग्रुप के अन्य कलाकारों ने भजन, कीर्तन के साथ श्री गणेश, राधा-कृष्ण, हनुमान, भोलेनाथ, फूलों की होली, अघोरी नाथ, मां काली की झांकियां प्रस्तुत कीं। श्री बाला जी महाराज का दरबार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर रवींद्र गोस्वामी, रामकुमार शुक्ल, राम उद्दुर वर्मा, बनारसी लाल, स्वामी नाथ गुप्त, आलोक मिश्र, अजय शुक्ल, हरिशंकर शास्त्री, सोनू श्रीवास्तव, अनुराग जायसवालआशीष यादव, पंकज शुक्ल मौजूद रहे