गोंडा : ससुराल में शादी समारोह में शिरकत करने आए युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव तालाब के किनारे बरामद हुआ। घटना का शिकार युवक बहराइच जिले का रहने वाला था। वारदात तरबगंज थाना क्षेत्र में हुई।उक्त थाना क्षेत्र के बौरिहा निवासी राम प्रताप सिंह ने थाने पर तहरीर दी। बताया कि जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र हरदी स्थित औराही जागीर के रहने वाले दामाद वंशराज सिंह उनके यहां शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए थे। उन्हें रात लगभग 8:30 बजे गांव के ही रहने वाले सुरजीत व प्रह्लाद बुलाकर ले गए। परिवारजन के पूछने पर उन लोगों ने 10 मिनट में वापस आने की बात कही थी। इनके पीछे ही गांव के राम प्रवेश भी गए थे। गुरुवार की सुबह दामाद का शव गांव के बाहर जगदीशपुर रोड पर तालाब किनारे पाया गया। पीड़ित ससुर ने उक्त तीनों आरोपितों पर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक के गले पर दबाए जाने के निशान थे। उसके नाक से खून निकल रहा था। एसओ विद्यासागर वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।----एसपी ने किया निरीक्षण-पुलिस अधीक्षक आरके नैयर, डॉग स्क्वायड व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुकामी पुलिस को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ससुराल आए युवक की गला दबाकर हत्या