सीतापुर : चीन से पढ़ाई या अन्य काम कर वापस आए जिले के चार युवाओं की तलाश स्वास्थ्य विभाग को है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुहल्ले-मुहल्ले जाकर इन युवाओं की जानकारी जुटा रहा है। पता चलते ही, युवाओं की जांच की जा रही है। चीन से आए चार युवाओं में से दो का पता स्वास्थ्य टीम ने लगा लिया है। उनकी जांच भी की जा चुकी है। अन्य की तलाश में जिला अस्पताल की रैपिड रेस्पांस टीम मंगलवार को सिविल लाइन मुहल्ले में पहुंची। उनकी सूची के अनुसार सिविल लाइन निवासी एक युवती भी चीन से आई है। एक युवा आवास विकास मुहल्ले का बताया गया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग संजीदा है। चीन के इस वायरस की चपेट में जिले का कोई नागरिक न आए, इसकी पूरी तैयारी की गई है। चीन से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वायरस से निपटने के लिए रैपिड रेस्पांस टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस, एक ऐसा संक्रमण है जिससे जुकाम से लेकर सांस लेने तक की समस्या हो सकती है। ये वायरस चीन में फैला है। जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके प्रभाव से बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, नाक बहना, गले में खरास आदि समस्याएं होती हैं। इस वायरस को रोकने का टीका अब तक नहीं बना है।
कैसे हो सकता है बचाव
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथों को साबुन से धोने की नसीहत दी जाती है। खांसते या छींकते समय नाम और मुंह पर रूमाल रखें। अंडे और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। जिले में चार लोग चीन से आए हैं। उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पता किया जा रहा है कि चीन से आए लोग जिले में हैं या बाहर। कोरोना वायरस को लेकर सभी व्यवस्थाएं अलर्ट पर रखी गई हैं।
डॉ. आलोक वर्मा, सीएमओ