गोंडा : शहर में रहने वाले 27141 कार्डधारकों को अब सब्सिडीयुक्त केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) नहीं मिलेगा। शहरों में केरोसिन की उपयोगिता समाप्त होने पर ये फैसला शासन ने लिया है। प्रत्येक परिवार के पास रसोईगैस व बिजली कनेक्शन होने की जानकारी अफसरों के सर्वे में मिली है।
आपूर्ति विभाग ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को भोजन पकाने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था के लिए सब्सिडीयुक्त केरोसिन ऑयल का वितरण हर माह कराता है। अंत्योदय कार्डधारक को हरमाह तीन लीटर, जबकि पात्र गृहस्थी कार्डधारक को एक लीटर केरोसिन देने की व्यवस्था है। विगत माह सरकार ने एलपीजी कनेक्शन व बिजली कनेक्शन उपभोग करने वाले राशनकार्ड धारकों को मिट्टी के तेल की आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए थे। जिलेवार कराए गए सर्वे में पाया गया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के पास व्यापक रूप से एलपीजी गैस व बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। इससे मिट्टी के तेल की आवश्यकता समाप्त हो गई है।
फैक्ट फाइल
जिले में कुल नगर निकाय-सात
आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर दर्ज-छह
शहरी इलाके में कुल राशन दुकान-70
शहरी इलाके में अंत्योदय कार्डधारक-1741
शहरी इलाके में पात्र गृहस्थी कार्डधारक-25400
शहरी इलाके में कुल लाभार्थी सदस्य-118114 कहां कितने किस योजना के कार्डधारक
शहरी क्षेत्र पात्र गृहस्थी अंत्योदय
कर्नलगंज 3801 220
गोंडा सदर 15531 1135
कटरा 1037 59
खरगूपुर 1484 96
मनकापुर 1548 81
नवाबगंज 1999 150 शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले राशनकार्ड धारकों को अब सब्सिडीयुक्त केरोसिन ऑयल नहीं मिलेगा। एलपीजी कनेक्शन व बिजली की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
-वीरेंद्र कुमार महान, डीएसओ गोंडा