शिक्षक एमएलसी चुनाव को कार्यकर्ता गंभीरता से लें : स्वाती सिंह

सीतापुर : शिक्षक एमएलसी निर्वाचन तैयारियों को लेकर श्रीकृष्णा इंस्टीट्यूट में भाजपा की तैयारी बैठक हुई। मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने बैठक का उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता शिक्षक एमएलसी चुनाव को गंभीरता से लें। इस निर्वाचन के लिए मतदाताओं का नाम एक सप्ताह के भीतर सूची में बढ़वा सकते हैं। जो मतदाता छूट गए हैं, उनके नाम समय से मतदाता सूची में शामिल कराने की चिता कार्यकर्ताओं को करनी होगी। इस चुनाव को शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहीं हैं। शिक्षकों का मान सम्मान भाजपा में सुरक्षित है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता इस चुनाव को गंभीरता से लें।जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि लोक सभा व विधान सभा चुनाव की तरह पार्टी शिक्षक निर्वाचन चुनाव को मजबूती से लड़ रही है। कार्यकर्ताओं के दम पर एक बार फिर इस चुनाव में जीत का परचम लहराना है। निर्वाचन संयोजक क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि नेतृत्व की मंशा है कि प्रत्येक सीट पर पार्टी प्रत्याशी को विजय मिले। कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ जुट जाएं। कार्यकर्ता ही जीत का आधार तय करेंगे। शिक्षक निर्वाचन चुनाव प्रभारी एवं विधायक बंबालाल दिवाकर ने कहा कि वित्तविहीन व स्ववित्त पोषित विद्यालयों को सरकार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शिक्षकों के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रत्याशी उमेश द्विवेदी ने कहा कि सदैव शिक्षकों की आवाज सदन में बुलंद की है, शिक्षक समस्याओं के प्रति संघर्ष करते रहेंगे। अवध क्षेत्र संयोजक सुधाकर शुक्ला, विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, संजय मिश्रा, पंकज पांडेय, गोविद भारती, मोनू सहगल, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।