लखनऊ 21 फरवरी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के अनुमोदनोपरान्त श्री आलोक प्रसाद पासी को उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि श्री आलोक प्रसाद पासी वर्तमान समय में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं और एक निष्ठावान कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता स्व0 सुखदेव प्रसाद जी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और राज्यपाल रह चुके हैं। इनके चेयरमैन बनने से पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।
श्री आलोक प्रसाद पासी को उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया गया है।