तीन कमरों में चल रही पांच डॉक्टरों की ओपीडी

गोंडा: कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन कमरों में पांच डॉक्टरों की ओपीडी चल रही है। इससे चिकित्सकों व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सीएचसी का जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके राय के निरीक्षण के दौरान यह स्थिति सामने आई।एसीएमओ ने जब दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी की तो, बताया गया कि वर्तमान में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि काफी दिनों से एआरवी नहीं है। इससे उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए चक्कर काटना पड़ता है। यही नहीं, यहां पर भवन की मरम्मत का निर्देश दिया गया। एसीएमओ ने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। एसीएमओ ने जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजय यादव मौजूद थे।