लखनऊ 21 फरवरी।
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के अनुमोदनोपरान्त आगामी उ0प्र0 विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होने वाले क्रमशः स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आगरा - श्री राजेश द्विवेदी, मेरठ- श्री जितेन्द्र कुमार गौड़, इलाहाबाद- श्री अजय कुमार सिंह एवं लखनऊ- श्री ब्रजेश कुमार सिंह तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए क्रमशः गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से श्री नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी व बरेली-मुरादाबाद क्षेत्र से डा0 मेंहदी हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 अनूप पटेल ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
उ0प्र0 विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक उम्मीदवार घोषित