सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने झंझरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामनगर तरहर को गोद लिया है। गांव को विकास को लेकर विलेज डेवलपमेंट प्लान (वीडीपी) तैयार गोंडा : झंझरी ब्लॉक में कुल 75 ग्राम पंचायतें हैं। गोंडा-बेलसर मार्ग पर स्थित रामनगर तरहर ग्राम पंचायत इनमें से एक है। वर्षो से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही ग्राम पंचायत में आबादी अधिक होने बावजूद न तो सार्वजनिक शौचालय है, न ही यात्रियों के रुकने का इंतजाम। इसके दृष्टिगत लोकसभा सदस्य कीर्तिवर्धन सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस ग्राम पंचायत को चयनित किया है। इससे उम्मीदों के आसमान में रामनगर तरहर उड़ान भरने लगा है।फैक्ट फाइल
4009 गांव की कुल आबादी
-3267 गांव में कुल मतदाता
-15 ग्राम पंचायत में वार्ड
-18 ग्राम पंचायतें में मजरे
-02 प्राथमिक स्कूल
-02 उच्च प्राथमिक स्कूल
प्लान के लिए ये है तैयारी
-20 फरवरी को बुलाई गई खुली बैठक
-12 बजे (दोपहर) से प्राथमिक पाठशाला में होगी बैठक
-19 अफसर बुलाए गए बैठक में चर्चा के लिए
ये विभाग बनाएंगे विकास का प्लान
-ग्राम्य विकास विभाग
-स्वास्थ्य विभाग
-कृषि विभाग
-बिजली विभाग
-पंचायतीराज विभाग
आपूर्ति विभाग
-समाज कल्याण विभाग
-दिव्यांग जनसशक्तीकरण विभाग
-बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग
-पशुपालन विभाग
-जलनिगम
-आरईएस
-बैंक
-नेडा
--
गांव में ये होंगे कार्य
-सड़क निर्माण
-किसानों को अनुदान पर बीज
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
-किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण
-पात्रों को पेंशन का लाभ
-बेरोजगारों को प्रशिक्षण
-मनरेगा से 100 दिन का रोजगार
-पेयजल की व्यवस्था
पंचायत भवन निर्माण
-आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण
-घर-घर शौचालय की सुविधा
-जरूरतमंदों को आवास की सुविधा
-पात्रों को सस्ते रेट पर अनाज
-गांव में बैंक व एटीएम की व्यवस्था
-सोलर लाइट की स्थापना
-स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण आदि।
--
गांव के विकास को लेकर विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए सांसद की अध्यक्षता में 20 फरवरी को खुली बैठक आहूत की गई है।
- रमा शंकर मिश्र, सांसद प्रतिनिधि