चीन राम जानकी मंदिर में हुई मूर्ति चोरी को लेकर विधायक गांव पहुंचे। गोंडा : रविवार को विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ग्राम करुआपारा में बने प्राचीन राम जानकी मंदिर में हुई मूर्ति चोरी के मामले की जानकारी ली। पार्टी की स्थानीय टीम व भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। मूर्ति चोरी के बाबत ग्रामीणों से मिलकर घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। अष्टधातु की चोरी गई मूर्तियों के बरामदगी के लिए विधायक से लोगों ने मांग की। विधायक ने मूर्ति चोरी को लेकर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर को जल्द खुलासा करने के लिए निर्देशित किया। विधायक ने इसके पूर्व ग्राम बेंदुली, छिछुली, कठौवा व जगन्नाथीपुर में पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानीं। इस मौके पर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। मूर्ति चोरी की घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन पुलिस ने विधायक व ग्रामीणों को दिया है।
विधायक ने पुलिस को दिया मूर्तियों की बरामदगी का निर्देश