गोंडा: खोड़ारे पुलिस ने दस दिन पहले हुई युवक की हत्या का राजफाश कर दिया। मामले में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि गत चार फरवरी को उक्त थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला था। उसकी पहचान खुटिहन गायघाट निवासी विनोद निषाद के रूप में हुई। घटना का राजफाश करने के लिए खोड़ारे पुलिस के साथ ही स्वाट टीम को भी लगाया गया था। शुक्रवार को आजादनगर चौराहे से मैना देवी व रंगलील को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि प्रेम प्रपंच में युवक की हत्या की गई थी। राजफाश करने वाली टीम में एसओ छपिया श्याम बहादुर सिंह,स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, विश्वास चतुर्वेदी शामिल थे।
युवक हत्या का राजफाश, महिला समेत दो गिरफ्तार